News and Blog

Awards

ग्वालियर ग्लोरी हाई स्कूल की शिक्षिका राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित

460817140_966154202192372_1658559734393797558_n

ग्वालियर ग्लोरी हाई स्कूल की शिक्षिका राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित

“ग्वालियर ग्लोरी की शिक्षिका को हिंदी अध्यापन में प्रयासों व योगदान हेतु दिल्ली सभागार में सम्मानित किया गया”

ग्वालियर ग्लोरी हाई स्कूल की शिक्षिका प्रीति भाकरे को नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी शिक्षण, रचनात्मक लेखन व हिंदी भाषा के प्रति उनके योगदान के लिए प्रदान किया गया ।

यह कार्यक्रम 14 सितंबर को पीएचडी चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के सभागार में आयोजित हुआ।

जिसमें देशभर से चुने गए 200 शिक्षकों को “हिंदी है हम” शीर्षक के तहत सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रख्यात गज़ल गायक प्रोफेसर वशिष्ट अनूप, शिक्षा सलाहकार डॉ प्रदीप जैन, प्रोफेसर नीरा नारंग, श्रीमती विनीता काम्बीरी, महेश प्रसाद व चेतना कावटा ने अपने विशेष वक्तव्य से सभा में उपस्थित शिक्षकों का मार्गदर्शन कर उनका उत्साह वर्धन भी किया।

इस उपलब्धि हेतु विद्यालय प्रबंधन द्वारा उन्हें शुभकामनाएं प्रदान की गई।