News and Blog

Student Achievement

साहित्यिक प्रतियोगिता

460284104_964689382338854_2886984952050447188_n

साहित्यिक प्रतियोगिता

*विजया राजे सिंधिया अंतर्विद्यालय साहित्यिक प्रतियोगिता में ग्वालियर ग्लोरी हाई स्कूल का शानदार प्रदर्शन

ए.एम.आई. शिशु मंदिर में हिंदी दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों की अंतर क्षमता को उभारने हेतु साहित्यिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिताओं में ग्वालियर शहर के लगभग 12 विद्यालयों ने हिस्सा लिया।

ग्वालियर ग्लोरी हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने कविता गायन एवं कथा दर्पण प्रतियोगिता में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

इन स्पर्धाओं के अंतर्गत होने वाली प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे-

1- *कथा दर्पण*

द्वितीय स्थान- ग्वालियर ग्लोरी हाई स्कूल

2- *वात्सल्य काव्य पाठ*

द्वितीय स्थान- ग्वालियर ग्लोरी हाई स्कूल

विद्यालय प्रबंधन, प्राचार्या एवं विद्यालय परिवार की ओर से सभी प्रतियोगियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।